अब मंडी शहर में अवैध मस्जिद को लेकर बवाल धारा 163 लागू प्रशासन अलर्ट

Sanjauli Mosque Row: मंडी प्रशासन ने हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में धारा 163 लगा दी है. मंडी के जेल रोड बनी अवैध मस्जिद को लेकर शहर में बवाल मचा हुआ है. मंडी जिला कलेक्टर अपूर्व देवगन ने कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

अब मंडी शहर में अवैध मस्जिद को लेकर बवाल धारा 163 लागू प्रशासन अलर्ट
मंडी. मंडी प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाले हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में बीएनएस की धारा 163 लगा दी है. प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच वार्ता फेल हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया. मंडी के जेल रोड बनी अवैध मस्जिद को लेकर हिंदू सागठनो ने मंडी में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. इधर, मंडी जिला कलेक्टर अपूर्व देवगन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मस्जिद मामले पर उन्होंने कहा कि नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. मंडी शहर में धारा 163 लगाई गई है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी में मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ही मस्जिद के अवैध निर्माण वाले स्थान को तोड़ रहे हैं. प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए थे. उसी के तहत मुस्लिम समुदाय कार्रवाई कर रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर मुस्लिम समाज ने मीडिया में बयान भी जारी किया. कहा कि किसी दबाव में नहीं बल्कि प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं. आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे, इसलिए अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं. हमने एनओसी के लिए किया था अप्लाई लेकिन समय पर जबाव नहीं मिले. मस्जिद निजी भूमि पर है. जो अवैध निर्माण वाला हिस्सा उसे तोड़ा जा रहा है. Tags: Himachal news, Mandi newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 19:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed