देश की वह हाईटेक सोसाइटी जहां नहीं चलता कानून का राज खुद बनते पुलिस-जज

बेंगलुरु के डोड्डाबेले स्थित प्रोविडेंट सनवर्थ अपार्टमेंट में एसोसिएशन और टाइको सिक्योरिटी कंपनी खुद अपराधों की जांच कर जुर्माना वसूलती थी, मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच की जा रही है. पिछले दिनों यहां चोरी, ड्रग्स लेना, नशीले पदार्थ रखना और यौन उत्पीड़न जैसे अपराध हुए हैं.

देश की वह हाईटेक सोसाइटी जहां नहीं चलता कानून का राज खुद बनते पुलिस-जज