VIDEO: गजब है! पार्किंग पर बंगाल पुलिस की गुंडागर्दी 30 से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ तीन सस्पेंड

न्यू अलीपुर, कोलकाता: पार्किंग विवाद ने बीती रात न्यू अलीपुर में उग्र रूप ले लिया जब ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि न्यू अलीपुर पुलिस के जवानों ने 30 से अधिक ट्रकों में तोड़फोड़ की. घटना के वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को ट्रकों के शीशे और लाइट्स तोड़ते देखा जा सकता है. ट्रक मालिकों का कहना है कि वे तय जगह पर पार्किंग कर रहे थे, बावजूद इसके उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने बयान में कहा है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को ‘सरासर गुंडागर्दी’ बताया है.

VIDEO: गजब है! पार्किंग पर बंगाल पुलिस की गुंडागर्दी 30 से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ तीन सस्पेंड