Asarwa Election Result: थोड़ी देर में मतगणना BJP का पुराना गढ़ है असरवा विधानसभा देखें लाइव अपडेट

Asarwa Election Result: अहमदाबाद ज‍िले की असरवा (एससी सुरक्ष‍ित) विधानसभा सीट पर मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं.

Asarwa Election Result: थोड़ी देर में मतगणना BJP का पुराना गढ़ है असरवा विधानसभा देखें लाइव अपडेट
Asarwa Assembly Election Result 2022 Live Update: अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) की असरवा विधानसभा सीट (Asarwa Assembly Seat) के लिए कुछ ही देर में मतों की गिनती शुरू हो रही है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित असरवा विधानसभा में बीते 28 सालों से भाजपा जीतती चली आ रही है. इस बार यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग कराई गई. अहमदाबाद वेस्‍ट संसदीय सीट में स्थित असरवा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा ने इस सीट पर प्रत्याशी बदलते हुए दर्शना एम वाघेला (Darshna M. Vaghela) को ट‍िकट द‍िया है. कांग्रेस ने विपुल परमार Vipul Parmar को बीजेपी के खिलाफ उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से इस सीट पर मेवाडा जयंतिभाई जेठालाल (जे. जे. मेवाडा) (Mevada Jayantibhai Jethalal ‘J. J. Mevada’) को चुनाव लड़ाया है. 2017 में भाजपा के प्रदिपभाई परमार जीते एससी वर्ग के लिए आरक्षित असरवा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के परमार प्रदिपभाई खनाभाई ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के वाघेला कनुभाई आत्माराम को 49,264 वोटों से हराया था. भाजपा को 87,238 मत हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के वाघेला को मात्र 37,974 मत प्राप्‍त हुए थे. 2012 में भी भाजपा को मिली जीत असरवा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार जीतती रही है. 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से राजनीकांत मोहनलाल पटेल ने 76,829 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी सूरजकर मंगलाभाई हिरबाई (मंगल सूरजक) को 35,045 वोटों से पराजित किया था. इससे पहले के सभी चुनावों खासकर 2007, 2002, 1998, 1995 और 1990 में भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी. असरवा सीट पर 2.18 लाख वोटर असरवा (एससी) विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,18,031 है. इनमें से 1,13,345 पुरुष मतदाता और 1,04,681 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, AIMIM, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:32 IST