Daskroi Election Result: थोड़ी देर में मतों की गिनती भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती देखें लाइव अपडेट

Daskroi Election Result: अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. इस विधानसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. दस्करोई में एक दशक से भाजपा का कब्जा है.

Daskroi Election Result: थोड़ी देर में मतों की गिनती भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती देखें लाइव अपडेट
Daskroi Assembly Election Result 2022 Update- अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो रही है. यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा चुनाव जीतती रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के आने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट पर 2017 और 2012 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने दस्क्रोई विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी बाबूभाई जमनादास पटेल BABUBHAI JAMNADAS PATEL पर फिर से दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने दस्क्रोई सीट से इस बार प्रत्याशी बदलकर उमेदजी बुधाजी झाला UMEDJI BUDHAJI ZALA को चुनाव मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने किरण कुमार सुरेशचंद्र KIRANKUMAR SURESHCHANDRA PATEL को चुनाव लड़ाया है. 2017 भाजपा की हुई थी जीत दस्क्रोई विधानसभा में 2017 के चुनावी संग्राम में पाटीदारों के विरोध के बाद भी इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. यहां भारतीय जनता पार्टी से बाबूभाई जमनादास पटेल ने 127,432 वोट हासिल कर कांग्रेस के पटेल पंकजभाई चिमनभाई को भारी अंतर से हरा दिया था. प्रत्याशी को 82,367 वोट मिले थे. इस सीट पर भाजपा को 56.93 फीसद वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर 4,817 वोटों के साथ नोटा रहा था. 2012 में भी भाजपा 2012 के विधानसभा चुनाव में भी यहां भाजपा के बाबूभाई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 95,813 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस के लक्ष्मणभाई बरैया को हराया था. दस्क्रोई में 3.91 लाख की है वोटिंग अहमदाबाद की दस्तरोई विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,91,304 है. यहां पुरुष मतदाता 2,04,050 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,87,245 है. यहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 9 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:33 IST