संसद के शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस ने की बड़ी बैठक सरकार को घेरने के लिए उठाएगी ये 3 मुद्दे
संसद के शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस ने की बड़ी बैठक सरकार को घेरने के लिए उठाएगी ये 3 मुद्दे
संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव परिणामों से ठीक एक दिन पहले शुरू हो रहा है. ऐसे में इस सत्र पर इन चुनाव परिणामों का असर दिखने का अनुमान है.
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होने वाला है. इस सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस ने खास तौर से तीन मुद्दे उठाएगी. कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी शीतकालीन सत्र में भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक व स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछेगी.’ कांग्रेस सांसद ने साथ ही कहा कि ‘हम सिर्फ आलोचना के लिए बहस नहीं चाहते हैं.’
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश सहित कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.
जयराम रमेश ने इस बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं के बीच 14-15 मुद्दों पर चर्चा हुई. अभी जो एम्स में डेटा मामला हुआ, उसपर चर्चा हुई. चीन के साथ जो तनाव है उसपर भी चर्चा हुई. मोरबी हादसे पर चर्चा हुई. न्यायपालिका को लेकर और रुपये के गिरता वेल्यू पर भी चर्चा हुई.’
संसद के शीतकालीन सत्र का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बहुत छोटा सा सत्र होगा, जिसमें मुद्दा उठाने के लिए 14 दिन मिलेंगे. इस दौरान हमारे 3 अहम मुद्दे रहेंगे. पहला- 22 महीने से चीन के साथ तनाव बरकरार है, वो मुद्दा रहेगा. दूसरा बड़ा मुद्दा है आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी का, तीसरा- संवैधानिक संस्थाओं का मुद्दा रहेगा, जिनका अधिकार छीना जा रहा है. इसके अलावा किसानों के मुद्दे भी हम उठाएंगे.’
संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव परिणामों से ठीक एक दिन पहले शुरू हो रहा है. ऐसे में इस सत्र पर इन चुनाव परिणामों का असर दिखने का अनुमान है.
वहीं इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं. जयराम रमेश ने बताया कि ‘कल (रविवार) रात को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले में पहुंचेगी. इस यात्रा के चलते राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Parliament Winter SessionFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 21:11 IST