पिता ड्राइवर बेटे ने JNV से पढ़कर किया जिला टॉप अब बन गए NDA के बेस्ट कैडेट
Deepak Kandpal NDA Story: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक कांडपाल ने गरीबी और संघर्ष पर विजय हासिल की है. एनडीए की 149वीं पासिंग आउट परेड में उन्हें राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से नवाजा गया है.