अब मिनटों नहीं सेकंडों में बनेगा आलू का भर्ता ऑफिस का टिफिन होगा फटाफट तैयार आप भी जान लें ट्रिक कैसे
अब मिनटों नहीं सेकंडों में बनेगा आलू का भर्ता ऑफिस का टिफिन होगा फटाफट तैयार आप भी जान लें ट्रिक कैसे
Make Aloo Paratha: बदलती जीवनशैली और भागदौड़ भरी दिनचर्या में समय बचाने के लिए कन्नौज के किसान-व्यापारी शिवपाल सिंह ने एक खास आलू पेस्ट तैयार किया है. इस पेस्ट से मात्र 30 से 40 सेकंड में असली स्वाद वाला आलू का भर्ता बनाया जा सकता है. खास बात यह है कि यह पेस्ट बिना किसी केमिकल के कन्नौज में पैदा होने वाले उच्च गुणवत्ता वाले आलू से बनाया गया है. शिवपाल सिंह बताते है कि आलू उबालने और पीसने में लगने वाला समय बचाने के लिए यह उत्पाद तैयार किया गया है. गर्म पानी मिलाते ही यह पराठे की भरावन, टिक्की या सब्जी के लिए तैयार हो जाता है. फिलहाल यह पेस्ट नसरापुर क्षेत्र में ऑर्डर पर उपलब्ध है और जल्द ही ऑनलाइन भी मिलेगा.