इंफाल में वहशीपन 2 साल का संघर्ष और फिर मौत! मणिपुर की उस कुकी बेटी ने तोड़ा दम जिसे नहीं मिला न्याय
Manipur News: मणिपुर हिंसा के दौरान मई 2023 में इंफाल से अगवा कर गैंगरेप की शिकार बनी कुकी युवती की दो साल बाद मौत हो गई. गंभीर शारीरिक चोटों और मानसिक आघात से वह कभी उबर नहीं पाई. परिवार का कहना है कि उसे जीते-जी न्याय नहीं मिला. यह मामला मणिपुर हिंसा की सबसे दर्दनाक कहानी है.