हरियाणा में हैरान करने वाल मामला 20 साल से 4 बच्चों की मां की जांघ में फंसी थी गोली अब खुद-ब-खुद शरीर से बाहर निकली
Faridabad Bizarre News: हरियाणा के फरीदाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. कविता नाम की महिला की जांघ से 20 साल बाद गोली निकली. महिला जब 12 साल की उम्र की थी तो स्कूल में गोली लगी थी. स्कूल आर्मी कैंप के पास था. अब जांग में फोड़ा होने के बाद गोली खुद ब खुद बाहर निकली है औऱ परिवार भी हैरान है.