Success Story: पिता ने हालात के पंचर जोड़े तो मां ने किस्मत पर की कशीदाकारी ऐसे जगमगाया बेटे का करियर
Success Story: पिता ने हालात के पंचर जोड़े तो मां ने किस्मत पर की कशीदाकारी ऐसे जगमगाया बेटे का करियर
NEET Success Story: बाड़मेर के छोटे से गांव सिवाना के युवक जितेंद्र कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत से नीट परीक्षा पास की है. यह कामयाबी उनको बिना किसी कोचिंग के मिली है. जानें पंचर लगाने वाले के बेटे की सफलता की कहानी.
मनमोहन सेजू
बाड़मेर. अगर कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और पक्का संकल्प हो तो कामयाबी जरूर कदम चूमती है. ऐसे मजबूत इरादों के साथ सपने पूरे करने के लिए धन दौलत की कमी भी आड़े नहीं आती है. ऐसा ही कुछ बाड़मेर जिले के सिवाना के जितेंद्र कुमार ने कर दिखाया है. जबकि उनके पिता पनाराम साइकिल पंचर की दुकान चलाते हैं.
दरअसल जितेंद्र कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से नीट परीक्षा पास की है. साधारण परिवार के इस छात्र को महंगी कोचिंग या बड़े क्लासरूम नहीं मिले. बावजूद इसके देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट परीक्षा को उत्तीर्ण कर दिखाया है. बाड़मेर के छोटे से गांव सिवाना के जीनगर मोहल्ला के रहने वाले पनाराम की कस्बे के गांधी चौक के पास टायर पंचर की गुमटी है. दिन में बामुश्किल 300 से 400 रुपये की आमदनी होती है. इसी आमदनी से घर के पांच सदस्यों का पेट पालते हैं, लेकिन घर के विकट हालातों में बिना किसी कोचिंग के बेटे जितेंद्र कुमार ने नीट की परीक्षा पास की है.
जितेंद्र को AIR 32861 और एससी कैटेगरी में मिली 638वीं रैंक
जितेंद्र कुमार की AIR 32861 रैंक है. जबकि एससी कैटेगरी में 638वीं रैंक है. उसकी इस सफलता पर पूरे कस्बे में खुशी की लहर है. जितेंद्र ने बताया कि कैसी भी मुश्किलें हो, लेकिन हिम्मत से सभी को पार किया जा सकता है.
मां का संघर्ष भी नहीं कम
जितेंद्र की मां फाउ देवी भी घर पर कशीदाकारी कर परिवार चलाने में हाथ बंटाती हैं. हालांकि जितेंद्र के पिता पनाराम को इस बात का मलाल है कि वह अपने बच्चे को महंगे कोचिंग सेंटर नहीं भेज पाए, लेकिन खुशी है कि इसके बावजूद उनके बेटे ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. वहीं, जितेंद्र की मेहनत के बाद अब उसके अंकों के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा, जहां वह छोटे से कस्बे में संजोए अपने बड़े सपने को हकीकत का रूप देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Barmer news, Neet exam, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 15:52 IST