Unique Service: 25 बरस से ये अधिकारी गले में सिटी डालकर घूम रहे हैं वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Jaipur News: आपको आज एक ऐसे अनूठे व्यक्तित्व से मिलाते हैं जो एक साथ दो-दो नौकरियां कर रहे हैं. रेलवे की एक नौकरी के बदले में उनको सैलरी मिलती है और दूसरी नौकरी ये फ्री में करते हैं. सामाजिक सरोकार की इस दूसरी नौकरी में ये पिछले 25 बरसों से अपने गले में सीटी डालकर घूम रहे हैं. चौंकिए मत उन्हें गले में सीटी डालने का शौक नहीं है बल्कि इसकी मदद से वो जाम खुलवाते हैं.

Unique Service: 25 बरस से ये अधिकारी गले में सिटी डालकर घूम रहे हैं वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
हाइलाइट्सदिल्ली में सड़कों पर लगने वाले जाम से ली यह सीखरेलवे अधिकारी ढाई दशक से खुलवा रहे हैं सड़कों पर जाम जयपुर. आज की मशीनी और घड़ी की सुइयों पर चलती जिंदगी (Life) ऐसी है कि सुबह काम पर जाना और शाम को थक-हार कर घर वापस आकर सो जाना. भागमदौड़ की जिंदगी में किसी के पास अपने खुद के लिए ही फुर्सत नहीं है. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे (North west Railway) में सूचना विभाग में काम कर रहे एक बुज़ुर्ग रेलवे अधिकारी (Railway Officer) पिछले 25 साल से अपने अनूठे काम (Unique Work) से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वे न केवल सरकारी नौकरी कर रहे हैं, बल्कि दफ़्तर आते-जाते वक्त रास्ते में जहां भी जाम लगता है वो अपनी गाड़ी से उतरकर गले में टंगी सीटी से जाम खुलवाने में लग जाते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे में सूचना अधिकारी वाईएस शर्मा पहले दिल्ली रेलवे में काम करते थे. काम पर आते-जाते समय दिल्ली में लगने वाले जाम को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया कि जाम खुलवाना अकेले ट्रैफिक पुलिस के बस का नहीं है, बल्कि इसकी जिम्मेदारी किसी उन्हें भी उठानी चाहिए. बस फिर क्या था वो अपने लिए खरीद लाए बच्चों के काम आने वाली सीटी. Railway आपको ट्रेन में उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना, सीजनल और रीजनल के साथ बेबी फूड भी मिलेगा आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Barmer: मां की प्रेरणा से बेटा पूरा कर रहा पिता का 'सपना', गांव में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल Barmer News | ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गया ट्रेलर का ड्राइवर Gulabchand Kataria का बड़ा दावा, 'Gujarat में BJP की 130 सीटें पक्की' | Gujarat Elections Dungarpur News | संगमेश्वर नदी पर गिरा निर्माणाधीन पुल, पुल के 5 ब्लाॅक्स नदी में गिरे | Hindi News Amazing Cricket: देशभर के 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर उदयपुर में जुटे, खेल देखकर आप रह जाएंगे हैरान जल जीवन मिशन: राजस्थान 1 करोड़ स्वीकृतियों का जल्द बनाएगा रिकॉर्ड, पढ़ें कितना हुआ काम पिता ने कर डाला 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीदार ने की दरिंदगी Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News पीपल्दा विधायक की बेटी के साथ फसल बीमा में धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल Paan Farming: भरतपुर के पान की देश-विदेश में है जबरदस्त मांग, जानें खासियत राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर धुन के पक्के 25 साल से कर रहे हैं सेवा पिछले 25 बरसों से जब भी वे काम पर निकलते हैं तो ये सीटी उनके गले में टंगी रहती है और वो निर्बाध तरीके से इस काम को करते चले आ रहे हैं. सूचना अधिकारी वाईएस शर्मा के मुताबिक शुरू-शुरू में उनके घर वालों ने उनके इस फैसले पर ना-ख़ुशी जताई. लेकिन अपनी धुन के पक्के शर्मा ने घर वालों की एक न सुनी और जाम खुलवाने की जनसेवा में जुटे रहे. इस अनूठी जनसेवा के बाद में उनके घरवालों को भी इसकी आदत हो गई. आजकल जयपुर में खुलवा रहे हैं जाम अब जब वे परिवार के साथ भी होते हैं तब भी यदि सड़क पर कहीं जाम लगा देखते हैं तो पूरी तरह तन्मय होकर अपने काम में जुट जाते हैं. आप जयपुर में जब भी ट्रैफिक पुलिस के अलावा किसी आम व्यक्ति को सीटी के साथ जाम खुलवाते हुए देखें तो समझ जाइएगा कि वहां पर रेलवे के सूचना अधिकारी वाईएस शर्मा खड़े हैं और वाहनों के निकलने का रास्ता बना रहे हैं. उनका मानना है कि यदि हममें से हर10 वां शख़्स भी इसी तरह की कोई अलग-अलग ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर उठा ले, तो न केवल समाज बल्कि पूरा देश में सबसे अलग कतार में खड़ा नजर आएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, North Western RailwayFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 18:16 IST