Parliament Monsoon Session Live Update: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर संसद में भी हंगामे के आसार

Parliament Monsoon Session Live Update: आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने वाली है, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ईडी की कार्रवाई से काफी नाराज है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बीते गुरुवार को दोनों सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा.

Parliament Monsoon Session Live Update: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर संसद में भी हंगामे के आसार
हाइलाइट्सपटना में फार्मासिस्ट की मोबाइल से गंदी हरकत का खुलासा ट्रैप में लेकर 8-10 तेजतर्रार लड़कियों के साथ गंदी हरकत प्यार का वास्ता देकर बनाता वीडियो, फिर खेलता खतरनाक खेल स्क्रीनशॉट के जरिये धमकी, फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव पटना. महिला हेल्पलाइन में पहुंची एक लड़की की शिकायत के बाद राजधानी पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले शातिर फार्मासिस्ट की काली करतूत सामने आई है. बताया जा रहा है कि राहुल नाम का यह शातिर पहले तेजतर्रार और अच्छी लड़कियों को देख कर राहुल उनसे दोस्ती की पहल करता था; फिर जाल में फंसाता, और इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का दौर. लड़कियां भी इस शातिर के झांसे में आकर वीडियो कॉल पर बात करने लग जाती थीं. ये शातिर लड़की से वीडियो कॉल पर बात करता; फिर प्यार की बात करते-करते वह लड़की को अपना कपड़ा उतारने को कहता. लड़कियां पहले तो ना नुकुर करतीं मगर बाद में इस शातिर के कहने पर चलने लगतीं. फिर स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से लड़कियों की न्यूड वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेता था. इसी दौरान ये शातिर फार्मासिस्ट स्क्रीन फिर उस का स्क्रीनशॉट अपने पास रख लेता था. कुछ दिनों के बाद लड़कियों को वह स्क्रीनशॉट भेज कर रिकॉर्डर के जरिए लड़की न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था. ब्लैकमेल करता था. फिर वीडियो या फोटो भेज कर लड़की को ब्लैकमेल या शातिर लड़कियों पर जबरन फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. पटना के पाटलिपुत्रा इलाके में स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर फार्मासिस्ट काम करने वाले इस शातिर के खिलाफ महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर में लिखित कंप्लेन तब दर्ज किया गया जब एक पीड़ित लड़की की बहन ने 27 जुलाई को महिला हेल्प लाइन पहुंचकर पूरे मामले को बताया. उसने अपनी कंप्लेन में लिखा कि उसकी बहन पटना के एक बड़े सरकारी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट है. राहुल कुमार हर रोज उसके हॉस्पिटल के चक्कर लगाता है. वहां से घर तक पीछा करता है. बात नहीं मानने पर उसे धमकी भी देता है. पिछले 5 महीने से वो उसकी बहन को मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है. पीड़ित युवती का कम्प्लेन मिलने के बादमहिला हेल्पलाइन की तरफ से राहुल को नोटिस भेजा गया. पहली बार 1 अगस्त को हेल्पलाइन पहुंचा. परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रमिला ने राहुल से पूछताछ की. उसी दरम्यान उसके मोबाइल फोन को जब खंगाला गया तब जाकर इतना बड़ा राज उजागर हो सका. कुमारी प्रमिला के अनुसार इस शातिर के मोबाइल से 8 से 10 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील व न्यूड वीडियो और फोटो मिले हैं. जिन्हें केवल जून और जुलाई महीने में रिकॉर्ड किया गया है. जब सख्ती बरती गई तब उसने इसके पीछे का राज आखिरकार उगल ही दिया. दरअसल, दोस्ती का वास्ता देकर प्रेम जाल में फंसाकर वो अपने शातिराना मंसूबों को अंजाम देता था. कई लड़कियों के साथ इसकी चैटिंग भी मिली है जिसमें राहुल ने गंदे और अश्लील शब्दों का उपयोग किया है. राहुल के मोबाइल को भी जब्त कर हेल्पलाइन में रख लिया गया है. पीड़ित लड़की पुलिस में FIR करने के लिए तैयार नहीं थी इसलिए इस केस को काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, महिला हेल्पलाइन से जुड़े लोगों की मानें तो अभी इस मामले में जिन दूसरी लड़कियों के बारे में पता चला है अगर मैं पुलिस कंप्लेंन करती है तो महिला हेल्पलाइन आगे के लिए मदद करने को तैयार है. उधर महिला हेल्पलाइन की काउंसलिंग के बाद राहुल को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. उसने महिला हेल्पलाइन को लिखित में यह सफाई दी है कि वह आगे भविष्य में कभी किसी दूसरी लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार या बर्ताव नहीं करेगा. महिला हेल्पलाइन भी राहुल को वार्निंग दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए और भविष्य में अगर उसमें किसी दूसरी लड़की के साथ इस तरह की बेजा हरकत की तब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, फाइनल काउंसलिंग के लिए एक बार फिर से 5 अगस्त को सभी को महिला हेल्पलाइन में तलब किया गया है. राहुल ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस पीड़िता की बहन ने शिकायत की है 10 साल बहुत से काफी गहरा प्यार करता था और लिव इन रिलेशनशिप में भी था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. राहुल की मानें तो वह पीड़िता के हॉस्पिटल जान बूझकर नहीं जाता है बल्कि किसी काम से जाना पड़ता है. ऐसे में पीड़िता को लगता है कि वह उसे परेशान करने आ गया है. सेवानिवृत्त आईपीएस पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह की मानें तो समाज के लिए यह एक खतरनाक संकेत है कि कोई युवक आठ से 10 युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनको ब्लैकमेलिंग करने में लगा है. उन्होंने कहा कि टीनएजर्स को आज स्कूल और कॉलेज में ही इसे शिक्षा देने की जरूरत है ताकि वह सही गलत को समझ सके और उसी के अनुसार व्यवहार करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar News Live, Bihar news today, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 09:04 IST