केजरीवाल पर NIA जांच का क्‍या है चन्‍नी कनेक्‍शन पहले भी शाह तक पहुंचा था केस

Arvind Kejriwal News: पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी 2022 को मतदान होना था. उससे ठीक पहले पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक चिट्टी सामने आई थी, जो उन्होंने मतदान से दो दिन पहले यानी 18 फरवरी 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपंतवंत सिंह पन्नु के उसी खत का हवाला दिया था, जिसके बारे में एलजी ने भी लिखा है.

केजरीवाल पर NIA जांच का क्‍या है चन्‍नी कनेक्‍शन पहले भी शाह तक पहुंचा था केस
नई द‍िल्‍ली. प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से खालिस्तानी आतंकवादी देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के बदले में राजनीतिक चंदा लेने के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एनआईए जांच की सिफारिश की है, लेकिन यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी उठा था. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सिख फॉर जस्टिस आम आदमी पार्टी के लगातार संपर्क में है और चुनावों में उसकी मदद भी कर रहा है. दरअसल, पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी 2022 को मतदान होना था. उससे ठीक पहले पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक चिट्टी सामने आई थी, जो उन्होंने मतदान से दो दिन पहले यानी 18 फरवरी 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपंतवंत सिंह पन्नु के उसी खत का हवाला दिया था, जिसके बारे में एलजी ने भी लिखा है. चन्नी ने लिखा था कि पन्नु का यह पत्र पंजाबी भाषा में लिखा था और उसमें कहा गया है कि प्रतबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस लगातार आम आदमी पार्टी के संपर्क में है. यह भी पत्र में लिखा गया था कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तरह ही 2022 के चुनावों में भी ये संगठन आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहा है. चन्नी ने अपने पत्र में कहा था कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए ये बेहद गंभीर मामला है और उसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. चन्नी ने अनुरोध किया था कि इस मामले में तत्काल उचित कार्रवाई की जाए. चन्नी ने अपने पत्र में ये भी लिखा था कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने भी भी खालिस्तानी ताकतों के साथ अरविंद केजरीवाल के संबंधों को लेकर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. चन्नी ने ये भी कहा था कि विभाजनकारी ताकतों के कारण पंजाब ने पहले काफी कुछ सहा है, लिहाजा इसकी गंभीरता देखते हुए कार्रवाई की जाए. इस मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पंजाब चुनाव के बाद अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे को उठाया जा रहा है, जबकि ये पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार पंजाब की जनता ने इन आरोपों का जवाब दिया था, अब देश की जनता भी देगी. Tags: Amit shah, Arvind kejriwal, Charanjit Singh ChanniFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 20:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed