पहली बार PM मोदी को सुरक्षा देगी अफसर बिटिया जानिए कौन हैं अदासो कपेसा
First time Women officers in PM Modi Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा के दौरान पहली बार महिला इंस्पेक्टर अदासो कपेसा को उनकी सुरक्षा में देखा गया था. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल होना इंस्पेक्टर अदासो के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि महिलाओं के लिए प्रेरणादायी संदेश भी है.
