5 जनवरी 2005 लहूलुहान हो गया था इलाका अब भीम बांध में विकास की नई सुबह नक्सल गढ़ से बस सर्विस तक का सफर
Munger News: 5 जनवरी 2005 को नक्सलियों ने लैंडमाइन विस्फोट कर तत्कालीन एसपी सहित पांच जवानों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मुंगेर जिले का यह पूरा इलाका विकास की मुख्यधारा से लगभग कट गया था. लेकिन अब यहां बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो वर्षों से विकास से कटे इलाके को मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी कोशिश है.