लोकसभा चुनाव में हुआ बुरा हाल तो केजरीवाल की AAP ने लिया ये बड़ा फैसला

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा.

लोकसभा चुनाव में हुआ बुरा हाल तो केजरीवाल की AAP ने लिया ये बड़ा फैसला
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. NDA गठबंधन की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. यह चुनाव कई पार्टियों के लिए अच्छी रही तो कई पार्टियों के लिए बुरी रही. वहीं दिल्ली में सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए यह चुनाव एक झटके की तरह साबित हुई. पंजाब में जहां AAP ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था और महज 3 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. वहीं दिल्ली में AAP के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी. यहां पार्टी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था. AAP ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन खबर है कि विधनासभा चुनाव में दोनों की राहें अलग हो सकती हैं. इस खबर पर मुहर खुद AAP के मंत्री गोपाल राय ने लगाई. AAP के विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि सभी विधायकों की राय है कि इस बार हम विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ रहे थे हमारे स्वास्थ मंत्र जेल में बंद हैं, हमारे सीएम जेल में बंद हैं. उसके बाद भी हमले मिलकर चुनाव लड़ा. विधायकों की आम राय है कि विधानसभा के लिए कोई गठबंधन नहीं हो. पढ़ें- NDA Meeting Live: मोदी सरकार 3.0 में मंत्री पद के लिए होगा सिर फुटव्वल? कुछ देर में NDA की बैठक क्या है वजह? दरअसल, गठबंधन की हार की यह वजह भी बताई जा रही है कि चुनाव में दोनों पार्टियों अपने वोट एक दूसरे के दल में शिफ्ट कराने में नाकाम रहीं. यहां तक कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर. आप के ही प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत दिल्ली के मंत्री और स्वयं प्रत्याशी अपना बूथ तक नहीं बचा पाए. बूथ हारने वालों में दिल्ली की महापौर शैली ओबेराय से लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और अतिशी तक का नाम शामिल हैं. AAP नेताओं के बूथ पर कितना पड़ा वोट अरविंद केजरीवाल कुल वोट पड़े: 804 गठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट मिले: 283 भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 497 सौरभ भारद्वाज का बूथ कुल वोट पड़े: 740 आप प्रत्याशी को वोट मिले: 231 भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 496 आतिशी का बूथ कुल वोट पड़े: 640 आप प्रत्याशी को वोट मिले: 211 भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 419 शैली ओबेराय (आप, पार्षद व महापौर, दिल्ली) कुल वोट पड़े: 664 आप प्रत्याशी को मिले वोट: 169 भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 487 सोमनाथ भारती (AAP प्रत्याशी नई दिल्ली) कुल वोट पड़े: 830 स्वयं को मिले वोट: 305 भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 515 Tags: AAP MLA, Arvind kejriwal, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed