Tips: ठंड में बार-बार सेल्फ मारकर थक गए एक ही बार में स्टार्ट होगी कार और बाइक जानें जादुई तरीका
Tips To Start Vehicles In Cold Weather: ठंड के सीजन में हर चीज ठंडा हो जाता है. चाहे वह इंसानों का शरीर हो या मेशनरी चीज. ऐसे में ठंड बढ़ने की शुरुआत होती है. कार हो या बाइक अक्सर सुबह-सुबह पहली स्टार्ट करने में नखरे जरूर दिखाती है. जिस कारण गाड़ी मालिक परेशान होते हैं. तो बाइक और कार को एक सेल्फ में स्टार्ट करने का जानें आसान उपाय.