श्रद्धा मर्डर केस: पुलिस को मिली आरी से काटी गई जांघ की हड्डी आफताब ने कबूल किया जुर्म
श्रद्धा मर्डर केस: पुलिस को मिली आरी से काटी गई जांघ की हड्डी आफताब ने कबूल किया जुर्म
दिल्ली में हुए सबसे खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में छतरपुर के जंगल से फोरेंसिक टीम को जांघ की हड्डी बरामद हुई है, जिस पर आरी से काटने के निशान हैं. इधर आरोपी आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की लेकिन उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्सश्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, फोरेंसिक टीम ने बरामद की जांघ की हड्डी छतरपुर के जंगल से मिली हड्डी पर आरी से काटने के निशान, जांच शुरू श्रद्धा के पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, आफताब से हुए थे सवाल
नई दिल्ली. राजधानी में हुए सबसे खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) की जांच कर रही फोरेंसिक टीम को दिल्ली के छतरपुर के जंगलों से जांघ की एक हड्डी मिली है, जिस पर आरी से काटने के निशान हैं. इस मामले के आरोपी फूड ब्लॉगर आफताब पूनावाला से पूछताछ हो रही है और कई चौंकाने वाले तथ्या सामने आ रहे हैं. आफताब अमीन पूनावाला के बारे में कहा जा रहा है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद शव के 35 टुकड़े किए थे और कथित तौर पर उसके इन टुकड़ों को दिल्ली शहर के कई इलाकों में फेंक दिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब को हत्या के करीब 4 बाद महीने बाद जब पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो आफताब के चेहरे पर तनाव नहीं था. पहले आफताब को अक्टूबर में बुलाया गया था. यहां पुलिस अफसरों ने आफताब से चंद सामान्य से सवाल किए और उसे जाने दिया. आफताब ने पुलिस को मदद का भरोसा दिया था कि वह श्रद्धा को तलाश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और आफताब संदेह में आने से बच गया था. वसई पुलिस के व्यवहार के बाद आफताब पूरी तरह आश्वस्त था कि उस पर किसी को कोई शक नहीं है. आफताब ने वसई के एक बार में अधिक शराब पीने के बाद श्रद्धा की हत्या की बात कही थी. हालांकि पुलिस चाहती तो उसे उस वक्त गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन पुलिस ने कुछ समय लिया. टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आफताब ने पुलिस को बताया था कि एक दिन श्रद्धा गुस्से में घर छोड़ कर चली गई और उसने भी उससे संपर्क नहीं किया.
श्रद्धा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की थी
श्रद्धा के पिता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी गुमशुदा है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने 6 अक्टूबर को पहली बार आफताब से पूछताछ की थी. आफताब ने अपने लिव इन रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि श्रद्धा घर छोड़कर जा चुकी है और उसे श्रद्धा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आफताब ने यह स्वीकार किया था कि उसने पैच अप नहीं किया और न ही श्रद्धा के बारे में कोई जानकारी हासिल की, यह उसकी गलती थी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
Shraddha Murder Case: पुलिस के सामने खूब दिखाई होशियारी मगर...जानें शराब कैसे आफताब को ले डूबा
लागा वर्दी पे दाग: दिल्ली पुलिस के दारोगा ने की ऐसी हरकत कि पटना पुलिस ने लिया हिरासत में, See Video
चिकुनगुनिया और डेंगू के मरीज घर पर हो सकते हैं ठीक, आयुष की इन गाइडलाइंस को करें फॉलो
श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला की थीं 20 गर्लफ्रेंड्स! इनमें से कइयों से बनाए नजदीकी संबंध
Punjabi Songs Recreation: 'जेडा नशा' से लेकर 'सखियां' तक, क्यों हिट है पंजाबी तड़का?
आफताब का कबूलनामा: श्रद्धा का चेहरा जलाया...शरीर के टुकड़े किए...इंटरनेट से सीखा शव को ठिकाने लगाना
Delhi News: तिहाड़ जेल नंबर 7 के सभी अफसरों-स्टाफ का ट्रांसफर, जानें किस वजह से हुआ यह एक्शन
देश की पहली रैपिड ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों की खास ट्रेनिंग शुरू, सामान्य ट्रेन ड्राइवर से अलग है इनकी ट्रेनिंग
AIIMS Delhi Recruitment 2022: AIIMS में 12वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, शनिवार से आवेदन शुरू, अच्छी है सैलरी
गुरुग्राम: महिला को पिटबुल डॉग ने काटा था, अब कोर्ट ने सुनाया 2 लाख रुपये मुआवजे का आदेश
Shraddha Murder Case: हर बार नया सिम और नई लड़की, डेटिंग ऐप पर दोस्ती फिर रूम पर 'कांड'; ऐसा अय्याशबाज है आफताब राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
पूछताछ के बाद आफताब को जाने दिया गया
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब अक्टूबर में पूछताछ के बाद आफताब को जाने दिया गया, तो उसे यह लगा कि उस पर किसी को संदेह नहीं हुआ है. उसने पुलिस को यह जताया था कि वह श्रद्धा की तलाश में पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है. इसके बाद जब उसे दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने कुछ विरोधाभासी बयान दिए थे. इसके बाद पुलिस ने आफताब पर निगरानी बढ़ा दी थी, लेकिन आफताब को लगा था कि नियमित पूछताछ खत्म हो गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला. रिपोर्ट में कहा गया है कि वसई के बार में शराब पीने के बाद आफताब ने हत्या का राज खोला.
दिल्ली पहुंचने के बाद आफताब को उठाया गया
आफताब को मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली के घर से पुलिस ने उठाया. 3 नवंबर को मुंबई पुलिस की पूछताछ होने के एक दिन बाद आफताब दिल्ली पहुंच गया था. पुलिस ने अपने दिल्ली समकक्षों को उस पर नजर रखने को कहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi police, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 17:17 IST