ये भोज नहीं बिहार में परीक्षा का सीन हैशादी का टेंट डाइनिंग टेबल पर एग्जाम

Chhapra News: परीक्षा में अव्यवस्था ऐसी फैली कि बच्चों की बैठने की जगह नहीं थी, ऐसे में आनन फानन में टेंट वाले को बुलाया गया और परीक्षा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई. टेंट वाले ने विवाह के तर्ज पर पूरे कॉलेज को सजा दिया और डाइनिंग टेबल पर परीक्षा करा दी. हद तो तब हो गई जब...पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.

ये भोज नहीं बिहार में परीक्षा का सीन हैशादी का टेंट डाइनिंग टेबल पर एग्जाम
छपरा. बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठाते रहे हैं. एक बार फिर छपरा का जयप्रकाश विश्वविद्यालय सवालों के घेरे में है. यह सवाल इस बार हो रही स्नातक परीक्षा को लेकर उठ रहे हैं जिसमें भारी अव्यवस्था देखी जा रही है. दरअसल, परीक्षा के दौरान परसा कॉलेज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां परीक्षा नहीं कुछ और ही हो रही है. इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए… यहां किसी के विवाह का भोज नहीं हो रहा है! बल्कि यहां जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा स्नातक प्रथम खंड सत्र 23-27 का एग्जाम हो रहा है. पी एन कॉलेज परसा परीक्षा केंद्र की यह तस्वीर शनिवार की है. शनिवार को यहां मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स की परीक्षा थी. इस परीक्षा केंद्र की क्षमता 600 थी लेकिन बड़ी संख्या में बच्चे यहां परीक्षा देने पहुंच गए क्योंकि सभी छात्र इस कोर्स में शामिल थे. परीक्षा में अव्यवस्था ऐसी फैली कि बच्चों की बैठने की जगह नहीं थी, ऐसे में आनन फानन में टेंट वाले को बुलाया गया और परीक्षा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई. टेंट वाले ने विवाह के तर्ज पर पूरे कॉलेज को सजा दिया और डाइनिंग टेबल पर परीक्षा करा दी. हद तो तब हो गई जब विश्वविद्यालय के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो उन्होंने भी इसे जायज ठहराया और इसके लिए प्राचार्य को शाबाशी भी दी.लेकिन एक बार जब तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होनी शुरू हुई तो लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधिकारी इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं, लेकिन मौके पर पहुंचे परीक्षा अब जरूर ने जो कहा उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed