चीन से MBBS कर बना ISIS आतंकी डॉक्टर तैयार कर रहा था मौत का ब्लूप्रिंट

गुजरात ATS ने चीन से MBBS कर चुके डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद समेत तीन ISKP आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और ‘रायजिन’ नामक घातक लिक्विड बरामद हुआ है. यह मॉड्यूल अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में रासायनिक हमले की साजिश रच रहा था. ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने वक्त रहते साजिश को नाकाम कर दिया.

चीन से MBBS कर बना ISIS आतंकी डॉक्टर तैयार कर रहा था मौत का ब्लूप्रिंट