भारत का वो अचूक सुरक्षा कवच जो पाकिस्‍तानी शाहीन मिसाइल बना देगा कबाड़

Akash NG Missile System: भारत अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को लगातार मजबूत करने में जुटा है. आयरन डोम और गोल्‍डन डोम की तर्ज पर भारत भी मिशन सुदर्शन चक्र पर काम कर रहा है. यह मिशन नेशनल एयर डिफेंस सिस्‍टम का हिस्‍सा है. इसके तहत स्‍वदेशी तकनीक से डेवलप सिस्‍टम के साथ ही इंपोर्टेड टेक्‍नोलॉजी का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है. भारत का लक्ष्‍य साल 2035 तक फुलप्रूफ नेशनल एयर डिफेंस सिस्‍टम डेवलप करना है.

भारत का वो अचूक सुरक्षा कवच जो पाकिस्‍तानी शाहीन मिसाइल बना देगा कबाड़