आज से रेल यात्रा महंगी! स्लीपर से लेकर एसी तक आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
Train Fare Increase Today News: रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार बताते हैं कि आज से ट्रेनों का किराया महंगा हो गया है. इस बढ़ोत्तरी से 215 किमी. से कम की जनरल क्लास और सबअर्बन ट्रेनों में कोई असर नहीं पड़ेगा. कुल मिलाकर इस बढ़ोत्तरी का एसी, नान एसी और जनरल क्लास में कितना असर पड़ेगा, जानें-