Insta Reels की मम्मियों बच्चे आपका रेल स्पीच पर पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी
सोशल मीडिया से आज कोई भी अछूता नहीं बच पाया है. सोशल मीडिया और रील्स का अभी ट्रेंड इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग अपने परिवार के साथ वीडियो बनाने से नहीं चूकते हैं. इसी क्रम में लोग अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना भूल जाते हैं. ये रील और सोशल मीडिया का प्रभाव शादी विवाह और बाकी के रिश्तों पर भी पड़ है. मगर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आज की पढ़ी लिखी महिलाओं पर कटाक्ष है.
