बांग्लादेश से आए 8 लड़के BSF ने पूछा- कौन हो नाम सुनते ही तान दी बंदूक
BSF News: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव इस वक्त अपने चरम पर है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रास्ते 8 बांग्लादेशी युवक तारों के नीचे से भारतीय सीमा में दाखिल हो गए. उनका इरादा नेक नहीं था. इन युवकों को बीएसएफ की गश्त टीम ने रोक लिया.
