चीन को अफ्रीका में काउंटर करने के लिए भारत हो रहा है तैयार

ARMY CHIEF TO VISIT ALGERIA : चीन हिंद महासागर क्षेत्र के छोटे देशों के साथ-साथ अफ्रीका पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए भारी पैसा खर्च कर रहा है. वह इन देशों को हथियारों से मदद कर रहा है. गरीब अफ्रीकी देशों पर चीन की नजर काफी पहले से ही है. जहां चीन सक्रिय होगा, वहां भारत के हितों पर खतरा बना रहेगा. इसलिए हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के देशों के साथ-साथ अफ्रीका के देशों के साथ भारत ने राजनयिक रिश्ते बेहतर किए हैं. सामरिक रिश्तों को समुद्र के जरिए तेजी से बढ़ाया जा रहा है.

चीन को अफ्रीका में काउंटर करने के लिए भारत हो रहा है तैयार