ED vs ममता: भीड़तंत्र मूर्ख डकैती और SC में भिड़ गए तुषार मेहता-कपिल सिब्बल जज बोले- हंगामा मत करिए
Supreme Court ED vs IPAC: सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को ईडी बनाम आईपैक केस की सुनवाई हुई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उच्चतम न्यायालय से बृहस्पतिवार को कहा कि आई-पैक कार्यालय और उसके प्रमुख के आवास पर जांच और छापेमारी अभियान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत राज्य सरकार द्वारा किया गया ‘हस्तक्षेप और व्यवधान एक बहुत ही चौंकाने वाला चलन दर्शाता है. इस दौरान ममता बनर्जी की ओर से कपिल सिब्बल पेश हुए.