शिमला न मसूरी फिर सर्दियों में कहां घूमने जा रहे भारतीय दोगुनी हो गई बुकिंग

Winter Vacation : सर्दियां शुरू हो गई हैं और लोग छुट्टियां मनाने के लिए अभी से बुकिंग भी करना शुरू कर चुके हैं. इस बार विदेश जाने वालों में 4 देशों को लेकर खास क्रेज देखा जा रहा है, जबकि भारत के भीतर भी कुछ डेस्टिनेशन को लेकर क्रेज बढ़ा है.

शिमला न मसूरी फिर सर्दियों में कहां घूमने जा रहे भारतीय दोगुनी हो गई बुकिंग
नई दिल्‍ली. सर्दियों में हर साल सैलानियों का हुजूम पहाड़ों की तरफ दौड़ पड़ता है, लेकिन इस बार मामला जरा उल्‍टा नजर आ रहा है. इस साल सर्दियों में भारतीय सैलानी भारत में कम और विदेश जाने की ज्‍यादा बुकिंग करा रहे हैं. यात्रा ऐप ‘इक्सिगो’ और ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग ऐप ‘अभीबस’ ने एक संयुक्‍त रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ देश हैं जो बार हॉट डेस्टिनेशन बनकर उभरे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल सर्दियों के दौरान थाइलैंड, वियतनाम, लंदन और बाली शीर्ष विदेशी यात्रा स्थलों में उभरे हैं. इन स्थानों के लिए उड़ान बुकिंग में 80-100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू स्तर पर सुंदर ठंडे परिदृश्य और बर्फबारी के आकर्षण के कारण इस मौसम में अधिक यात्री पहाड़ों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जम्मू, श्रीनगर और देहरादून जैसे उत्तर भारत के प्रमुख पहाड़ी स्टेशनों पर उड़ान बुकिंग में वृद्धि देखी जा रही है. ये भी पढ़ें – जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी 11 किलोमीटर लंबी सुरंग! सीधे जुड़ेंगे देश के 3 कोने, क्‍या है पूरा प्‍लान? भारत के हॉट डेस्टिनेशन इक्सिगो ने कहा कि इसके साथ ही शिरडी, तिरुपति, अमृतसर और वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों के लिए उड़ान बुकिंग में सालाना 22 प्रतिशत से लेकर 669 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है. आंकड़ों में बताया गया कि 20 दिसंबर, 2024 से दो जनवरी, 2025 तक बैंकॉक, फुकेट, अबू धाबी, कोलंबो, सिंगापुर, लंदन, वियतनाम, बाली और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की यात्रा के लिए उड़ान बुकिंग में सालाना 48-174 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एशियाई देश में घूमना ज्‍यादा पसंद आंकड़ों के अनुसार, हवाई किराये (एकतरफा) के संदर्भ में, मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) जैसे कुछ मार्गों पर 30 दिन की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर छह प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई है, जबकि मुंबई-फुकेट जैसे अन्य मार्गों पर 47 प्रतिशत तक की वार्षिक वृद्धि देखी गई है. दूसरी ओर, मुंबई-लंदन मार्ग पर प्रस्थान के लिए हवाई किराये में सालाना 46 प्रतिशत की गिरावट आई है. नई दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर हवाई किराये में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है. देश के भीतर कहां बढ़ी उड़ानें एकतरफ़ा हवाई किराये की गणना 24 दिसंबर, 2023-एक जनवरी, 2024 के प्रस्थान के लिए और 24 दिसंबर, 2024-एक जनवरी, 2025 के प्रस्थान के लिए की गई है. आंकड़ों के अनुसार, घरेलू स्तर पर हवाई किराये (एकतरफा) के मामले में, दिल्ली-हैदराबाद (प्रस्थान) जैसे मार्गों पर 30 दिन की एपीडी आधार पर पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि बेंगलुरू-लखनऊ और पुणे-नई दिल्ली मार्गों पर यह वृद्धि मात्र तीन प्रतिशत रही है. चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर प्रस्थान के लिए हवाई किराये में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है, तो कोलकाता-हैदराबाद मार्ग पर तीन प्रतिशत की गिरावट आई है. Tags: Business news, Summer vacation, Winter seasonFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed