हिंदू वोट विभाजित होगा ठाकरे को बड़ा झटका उम्मीदवार ने फॉर्म लौटाया
हिंदू वोट विभाजित होगा ठाकरे को बड़ा झटका उम्मीदवार ने फॉर्म लौटाया
Maharashtra Chunav News:छत्रपति संभाजीनगर शहर में औरंगाबाद-मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार किशन चंद तनवानी ने अचानक चुनाव से हटने से उद्धव सेना को बड़ा झटका लगा है. तनवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की घोषणा तब की जब नामांकन पत्र दाखिल करने में एक दिन बचा था.
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने में महज कुछ ही घंटे बचे होने से उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. संभाजीनगर मध्य सीट से उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार किशन तनवानी ने नाम वापस ले लिया है. तनवानी ने साफ किया है कि वह साल 2014 हाल दोबारा नहीं होने देंगे और इससे बचने के लिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि साल 2014 में इस सीट से एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील चुनाव जीत गए थे.
साल 2014 में इस सीट पर शिवसेना से प्रदीप जयसवाल, बीजेपी से किशन तनवानी और एमआईएम से इम्तियाज जलील ने चुनाव लड़ा था. इस त्रिकोणीय मुकाबले में इम्तियाज जलील ने जीत हासिल की थी. साल 2019 में शिवसेना के प्रदीप जयसवाल ने जीत हासिल की. प्रदीप जयसवाल फिलहाल एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में हैं. साथ ही उन्हें एक बार फिर छत्रपति संभाजीनगर मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है.
किशन तनवानी ने फॉर्म वापस करने की बताई वजह?
किशन तनवानी ने कहा है कि प्रदीप जयसवाल ने साल 2019 में उनसे वादा किया था कि वह अगले चुनाव में आपका समर्थन करेंगे, लेकिन जयसवाल ने अपनी बात नहीं रखी. इसलिए हम अपना वादा वापस ले रहे हैं. किशन तनवानी का कहना है कि दो शिवसेना की लड़ाई में हिंदू वोट विभाजित होगा, जिसका फायदा एमआईएम को होगा. इसके चलते फॉर्म वापस कर दिया है.
अब इस सीट पर उद्धव ठाकरे किसी और उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगे. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र से किशन तनवानी के नाम की घोषणा की और उन्हें एबी फॉर्म भी दिया, लेकिन अब जब किशन तनवानी ने नाम वापस ले लिया है, तो ठाकरे किसे नामांकित करेंगे? इसे लेकर उत्सुकता इसलिए पैदा हो गई है, क्योंकि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
एक दिन पहले नामांकन की रैली कर दी गई थी
छत्रपति संभाजीनगर, जो कि शिवसेना का गढ़ है. यहां शिंदे सेना और ठाकरे सेना के बीच मुकाबला है. शिंदे सेना से विधायक प्रदीप जयसवाल को फिर से शहर के सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, तो ठाकरे सेना से किशन चंद तनवानी को टिकट दिया था.
इस बीच, तनवानी ने कल नामांकन पत्र भरने की रैली इस आधार पर रद्द कर दी कि बाजार में भीड़ से नागरिकों को असुविधा होगी. इसके बाद उन्होंने आज अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 19:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed