आप की पदयात्रा के बाद कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा क्या करेंगे केजरीवाल
आप की पदयात्रा के बाद कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा क्या करेंगे केजरीवाल
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ने की सारी संभावनाओं पर सोमवार को विराम लग गया. अब कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी के 11 सालों के शासनकाल की नाकामयाबियों को बताने के लिए दिल्ली में न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है. पढ़ें इनसाइड स्टोरी
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने भी घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली में बीते लोकसभा का चुनाव साथ-साथ लड़ने वाली आप और कांग्रेस की राहें अब जुदा होना तय हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ने की साऱी संभावनाओं पर सोमवार को विराम लग गया. अब कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी के 11 सालों के शासनकाल के नाकामयाबियों को बताने के लिए दिल्ली में न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह दिल्ली जोड़ो यात्रा का शुभारंभ 8 नवंबर को करने जा रहे हैं. यह न्याय यात्रा दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. दिल्ली में अगले एक महीने तक यह न्याय यात्रा चलेगी.
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह की दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. जिसके पहले चरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नंवबर को शुरु किया जाएगा. पहले चरण में 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरुआत करके 13 नवंबर तक चलेगी.
कांग्रेस का दिल्ली वाला प्लान
दूसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 18 विधानसभाओं में 15 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी, करावल नगर से शुरू होकर जंगपुरा विधानसभा में खत्म होगी. तीसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 16 विधानसभाओं में 22 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी और बदरपुर विधानसभा से शुरू होकर द्वारका में खत्म होगी. चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा में 20 विधानसभाओं में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक हरी विधानसभा से शुरू होकर तिमारपुर विधानसभा में यात्रा का समापन होगा.
दिल्ली जोड़ो यात्रा 8 नवंबर से होगी शुरू
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा की जरुरत इसलिए पड़ी है कि पिछले 11 वर्षों में मोदी जी ने देश की जनता से वादे किए थे, महंगाई, बेरोजगारी को खत्म करने और देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. परंतु पिछले वर्षों में लगातार संविधान को कमजोर बनाने और एकपक्ष नीति पर काम कर रहे है, जिसका खामियाजा देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या भुगत रही है. भाजपा ने उनकी आजीविका तक को संकट में डाल दिया है. इसी तरह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जिन्होंने लोगों को भ्रमित करके कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा विकसित दिल्ली का सत्ता में आने के बाद सर्वनाश कर दिया.’
केजरीवाल सरकार के नाकामयाबियों को गिनाएंगे
यादव ने कहा, ‘केजरीवाल ने लोगों को इतने सपने दिखाए कि लोगों ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटें दिलाकर प्रचंड बहुत दिया. परंतु , 11 वर्षों में न लोकपाल लागू किया, न ही किए गए वायदे पूरे किए. सिर्फ भ्रष्टाचार, कुशासन, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन और पूर्ण बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने जनता के लिए कुछ करने की बजाय जनता को हाशिए पर लोकर खड़ा कर दिया है. दिल्ली की जनता के हकों, अधिकारों और विकास, उनकी समस्याओं, परेशानियों तथा संकट को निपटाने के लिए उनके घर के दरवाजे तक पहुंचकर दिल्ली न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी बातां को सुनेंगे और भविष्य में दिल्ली के विकास के लिए क्या करना है इससे आश्वस्त करके दिल्लीवालों को भी न्याय यात्रा से जोड़ा जाऐगा.’
चाचा की वजह से फिर डूबेगी भतीजे की लुटिया? क्या शिवपाल यादव के ‘पिटने’ वाले बयान से अखिलेश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें?
आपको बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ पहले से ही बीजेपी ने मोर्च खोल रखा है. यमुना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की डुबकी लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस पार्टी ने न्याय यात्रा निकालने का ऐलान कर उन संभावनाओं को विराम दे दिया, जिसको लेकर कहा जा रहा था कि लोकसभा की तरह की दिल्ली विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस साथ-साथ लड़ेगी. अब आने वाले दिनों में कांग्रेस शीला दीक्षित सरकार के 1998 से 2013 तक के कार्यकाल में किए कामों को जनता को सुनाएगी.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Congress, Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed