हिमाचल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज एक साल में 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार

Himachal Pradesh News: श्रम एवं रोजगार विभाग की एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में बीते एक साल के भीतर 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं. 12 जिलों में श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालयों में इतने युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है.

हिमाचल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज एक साल में 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार
शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठा. युवाओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के दावे और वादे किए हैं. बेरोजगारी के नाम पर खूब शोर मचा. इस बीच जो आंकड़े सामने आए हैं वह काफी चौंकानेवाले हैं. श्रम एवं रोजगार विभाग की एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में बीते एक साल के भीतर 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं. 12 जिलों में श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालयों में इतने युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है. वर्तमान में प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 77 हजार 307 पहुंच गई है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में 1 लाख 41 हजार 479 ग्रेजुएट तो 76 हजार 388 पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार हैं. अंडर ग्रेजुएट पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 6 लाख 28 931 है. अंडर मैट्रिक 30 हजार 126 तो 433 अनपढ़ों ने भी अपना नाम बेरोजगारों के रजिस्टर में दर्ज करवाया है. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये लूट मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी ने मंडी के शिल्पकार की बनाई ’करनाल’ स्पेन के पीएम को भेंट की Himachal Election: सीएम जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर, नहीं कर सकता एकतरफा जीत का दावा हिमाचल में ठंड: बर्फबारी से लाहौल में पारा -6.9 पहुंचा, मनाली-काजा रोड 6 माह के लिए हुआ बंद बिलासपुर में ‘पुष्पा’ की एंट्रीः आधी रात को चंदन के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, FIR Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, मंडी में था केंद्र, 4.1 रही तीव्रता HP Board Time Table 2022: हिमाचल प्रदेश तीसरी, 5वीं, 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें डेट शीट हिमाचल प्रदेश: सर्द सीजन के साथ बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद, अपर धर्मशाला के लिए खास इंतजाम VIDEO: कांगड़ा के सपडू गांव में दिखा 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप PICS: जब CM जयराम ने थामा बल्ला, चेतन शर्मा को जड़ा चौका और बोले-देख लो-ऑउट नहीं हुआ हिमाचल प्रदेश: मंडी के धर्मपुर में कांग्रेस ने ईवीएम पर बिठाया पहरा, अलग से लगाए सीसीटीवी कैमरे हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर जातिगत आधार पर देखें तो अनुसूचित जाति के 2 लाख 29 हजार 631, अनुसूचित जनजाति के 50 हजार 651, ओबीसी वर्ग के 1 लाख 13 हजार 854 और अन्य 4 लाख 83 हजार 171 लोग सरकारी कागजों में पंजीकृत हैं. लिंग के आधार पर देखें तो इनमें से 4 लाख 88 हजार 740 पुरूष और 3 लाख 88 हजार 567 महिलाएं बेरोजगार हैं. जाहिर है छोटे से प्रदेश हिमाचल में ये बहुत बड़ा आंकड़ा है. 8 लाख 77 हजार 307 तो वो हैं जिनका सरकारी कागजों में नाम दर्ज है, और कितने हैं इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal news, Himachal pradesh news, Shimla News, Unemployment in India, Unemployment RateFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 12:04 IST