नो-एंट्री में घुसा डिलीवरी ब्वॉय भिन्नाया दरोगा जीवन भर भुगतेंगे गलती अंजाम
नो-एंट्री में घुसा डिलीवरी ब्वॉय भिन्नाया दरोगा जीवन भर भुगतेंगे गलती अंजाम
Food Delivery Body Beaten Up: फूड डिलीवरी करने की जल्दी में युवक ने नो-एंट्री में गाड़ी घुसा दी. इसके चलते सड़क पर ट्रैफिक की समस्या पैदा हो रही थी. इंस्पेक्टर ने ना सिर्फ इस युवक को रोका, बल्कि उसकी जमकर धुनाई कर दी. अब इंस्पेक्टर साहब के लिए ये घटना जी का जंलाल बन गई है.
Food Delivery Body Beaten Up: आज कल ऑनलाइन डिलीवरी एप आपको महज 30 मिनट में खाना और अन्य सामाना पहुंचाने का वादा कर देती है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महज 30 मिनट में सभी जरूरी सामान आ जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. हालांकि हमारी जरा सी सहूलियत के चक्कर में अक्सर सड़क पर जल्दबाजी कर रहे फूड डिलीवरी में लगे बाइकर्स ट्रैफिक नियम को तोड़ने से भी नहीं चूकते. जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऑनलाइन सामान पहुंचाने वाली कंपनी के एक ऐसे ही डिलीवरी ब्वॉय पर दरोगा जी को गुस्सा आ गया. असम की राजधानी गुवाहाटी के इंस्पेक्टर ऐसी गलती कर बैठे की इसका अंजाम उन्हें जीवनभर भुगतना पड़ेगा.
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर भारगव बोरबोरा को को ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के बाइकर को पीटते हुए देखा जा सकता है. ये फूड डिलीवरी ब्वॉय जल्दी सामान पहुंचाने के चक्कर में नो-एंट्री में घुस गया था. जिस्से भिन्नाए इंस्पेक्टर ने उन्हें जमकर पीटा. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया. दरोगा जी इतने से भी नहीं रुके. वो वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला असम पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया. उन्होंने तत्काल इस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.
इंस्पेक्टर पर अब मुकदमा भी होगा दर्ज
कॉटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे ज्ञानदीप हजारिका आजीविका के लिए फूड डिलीवरी का काम करते हैं. उन्होंने अब इस इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस में मारपीट की लिखित शिकायत दे दी है. जिसके बाद सस्पेंड हो चुके इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है. सस्पेंड होने के कारण उनकी नौकरी पर बन तो पहले ही आ चुकी है. ऐसे में अब कानूनी लड़ाई भी उन्हें अपने बचाव में लड़नी होगी. इस घटना को वो अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे.
Tags: Assam news, Guwahati News, Online ShoppingFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed