महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम शिंदे की गृह मंत्री अमित शाह से अहम मुलाकात

Eknath Shinde Meets Amit Shah: महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि अमित शाह के साथ चर्चा भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फॉर्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही.

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम शिंदे की गृह मंत्री अमित शाह से अहम मुलाकात
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद शुक्रवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की. ये मुलाकात राज्य में मंत्रिपरिषद विस्तार की चर्चाओं के बीच हुई है. एकनाथ शिंदे और फडणवीस शुक्रवार की देर शाम दिल्ली पहुंचे. उनका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है. राजधानी पहुंचने के बाद दोनों नेता महाराष्ट्र सदन पहुंचे. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहले देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर पहुंचे. उसके कुछ समय बाद शिंदे वहां गये. माना जा रहा है कि अमित शाह के साथ चर्चा भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फॉर्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही. अमित शाह ने शिंदे और फडणवीस के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों विश्वासपूर्वक लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे.’ महाराष्ट्राचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी व उप-मुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis जी यांची भेट घेऊन त्यांना शुभेच्छा दिल्या. मला विश्वास आहे की @narendramodi जींच्या मार्गदर्शनाखाली आपण दोघे जनतेची निष्ठापूर्वक सेवा कराल आणि महाराष्ट्राला विकासाच्या नवीन उंचीवर घेऊन जाल. pic.twitter.com/leTdbpulUQ — Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022 एकनाथ शिंदे और फडणवीस की यह दिल्ली यात्रा ऐसे समय हो रही है जब शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को अहम सुनवाई होने वाली है. ये याचिका उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े की तरफ से दायर की गई है. इस बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.’ उन्होंने कहा कि शिवसेना में कुल 55 विधायक हैं, जिसमें से उनके गुट को दो-तिहाई विधायकों का समर्थन प्राप्त है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी हमें मान्यता दे दी है.’ भाजपा के समर्थन से 30 जून को शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी. उससे पहले उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसकी वजह से ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. उसके बाद एकनाथ शिंदे सरकार ने 4 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 07:38 IST