तेलंगानाः किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 महिलाओं के सिर मुंडवाए गांव का तालिबानी फरमान

Telangana Police: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो महिलाओं के जबरन सिर मुंडवाए जाने का मामला सामने आया है. सिर मुंडवाने की यह कार्रवाई समुदाय के कुछ बुजुर्गों के आदेश पर की गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

तेलंगानाः किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 महिलाओं के सिर मुंडवाए गांव का तालिबानी फरमान
हाइलाइट्सपुलिस ने कहा संदेह के आधार पर मुंडवाए गए महिलाओं के सिर, जांच जारीकिशोर के संबंधियों को फोन में मिले महिलाओं की बातचीत के ऑडियो रिकॉर्ड हैदराबाद. तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो महिलाओं के जबरन सिर मुंडवाए जाने का मामला सामने आया है. सिर मुंडवाने की यह कार्रवाई समुदाय के कुछ बुजुर्गों के आदेश पर की गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोर ने करीब एक सप्ताह पहले कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने बताया कि बाद में किशोर के संबंधियों को उसके फोन में ऑडियो रिकॉर्ड मिले, जिनमें कथित रूप से ये महिलाएं पैसे के लिए किशोर से सौदेबाजी करती सुनाई दे रही हैं. किशोर की आयु 16 या 17 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. इसके बाद समाज के बुजुर्गों ने इस पर बैठक की. इसमें दोनों महिलाओं पर किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके सिर मुंडवाने का आदेश दिया गया. पुलिस ने कहा संदेह के आधार पर मुंडवाए गए महिलाओं के सिर, जांच जारी इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि किशोर जिस गांव में रहता था, महिलाएं भी उसी गांव की रहने वाली हैं. पुलिस ने इनमें से एक महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि इस संदेह में उनके सिर मुंडवा दिए गए कि उनके कारण किशोर ने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि गलत तरीके से बंदी बनाकर रखने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hyderabad News, Telangana, Women harassmentFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:10 IST