Ratlam: किराना मॉल में बेचा जा रहा था पैक्ड नॉनवेज सोशल मीडिया पर विरोध होने पर संचालक ने मांगी माफी

रतलाम के सर्वानंद बाजार में किराना सामान के साथ पैक्ड मांस बेचने की जानकारी मिलने पर एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह खबर तेजी से शहर भर में फैल गई. इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने जहां आपत्ति जताई है. वहीं, आम नागरिक भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

Ratlam: किराना मॉल में बेचा जा रहा था पैक्ड नॉनवेज सोशल मीडिया पर विरोध होने पर संचालक ने मांगी माफी
जयदीप गुर्जर रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम का प्रतिष्ठित किराना मॉल सर्वानंद बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है. इसके संचालक के द्वारा किराना सामग्री के साथ पैक्ड मांस बेचने की जानकारी मिलने पर एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह खबर तेजी से शहर भर में फैल गई. इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने जहां आपत्ति जताई है. वहीं, आम नागरिक भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि सनातन समाज के हजारों शाकाहारी लोग सर्वानंद बाजार खरीदारी करने आते हैं. सर्वानंद बाजार के संचालक के द्वारा इस प्रकार का कार्य कर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. अच्छा हो कि दुकान संचालक अपनी दुकान पर केवल मांस बेचे. यह जानकारी यहां खरीदारी करने आने वाली माताओं-बहनों को नहीं है. विवाद बढ़ने पर आखिर में संचालक ने गलती मानी और एक पत्र जारी करते हुए इसके लिए खेद जताया. संचालक ने लिखा कि गोदरेज कम्पनी के पैक्ड प्रोडक्ट्स हमारे द्वारा बेचे जा रहे थे. समाज व संगठनों में इसपर तीखी प्रतिक्रिया देखने में आई है. इसलिए हमारे द्वारा इस प्रकार के किसी भी प्रोडक्ट को नहीं बेचने का निर्णय लिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Ratlam newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:07 IST