अग्निवीरों को स्थायी सेना की तरह दिए जाएंगे अवार्ड और सम्मान ट्रांसफर पोस्टिंग भी उसी तरह
अग्निवीरों को स्थायी सेना की तरह दिए जाएंगे अवार्ड और सम्मान ट्रांसफर पोस्टिंग भी उसी तरह
honours awards rule for agniveers: भारतीय सेना में भर्ती होने वाले नए रंगरूटों को वो सभी सम्मान और सुविधाएं दी जाएंगी जो एक स्थायी सैनिकों को दी जाती है. उनका अन्य रेजिमेंट में भी उसी तरह ट्रांसफर किया जाएगा जिस तरह स्थायी सैनिकों को किया जाता है.
नई दिल्ली. देश के अग्निवीरों को वो हर तरह की सुविधा और सम्मान दिया जाएगा जो किसी स्थायी सैनिकों को दिया जाएगा. सेना द्वारा जारी टर्म एंड कंडीशन में कहा गया गया कि नए नियमों के तहत जो अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है, उसके तहत नए रंगरूटों को भी वहीं अवार्ड और सम्मान दिया जाएगा जो सेना में किसी स्थायी सैनिकों को दिया जाता है. यानी इंडियन आर्मी के लिए जो गाइडलाइन सभी सैनिकों के लिए है, वहीं गाइडलाइन सेवा में चार साल के दौरान नए अग्निवीरों के लिए भी होगा.
अन्य रेजिमेंट में ट्रांसफर भी उसी तरह
एएनआई की खबर के अनुसार इसके साथ ही इंडियन आर्मी के टर्म एंड कंडीशन में यह भी कहा गया है कि स्थायी सैनिकों की तरह ही अग्निवीरों को भी किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में भर्ती किया जा सकता है. यहां तक स्थायी सैनिकों की तरह ही उनका ट्रांसफर भी किसी अन्य रेजिमेंट में किया जा सकता है. इसके अलावा सेना के हित में जो भी नियम स्थानी सैनिकों के लिए है, वहीं इन अग्निवीरों के लिए भी होगा.यानी चार सालों की सेवा के दौरान इन अग्निवीरों को भी वही सम्मान और सुविधाएं दी जाएंगी जो स्थायी सैनिकों को दी जाती.
सुनहरा भविष्य होगा
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने अग्निवीरों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत सेना ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर सभी तरह की गलतफहमियां दूर करने की कोशिश की. रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि देश के युवाओं को अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए अपनी तैयारी करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि चार साल की सेवा के दौरान अग्निवीरों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिसमें उन्हें नए-नए टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी जाएगी. चार साल के बाद उनके पास कई तरह के विकल्प होंगे जिससे उनका सुनहरा भविष्य होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agniveer, Indian Army newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 05:30 IST