Explainer: जनगणना के पहले दौर में क्यों दर्ज होगा आपका घर जिनके कई मकान उनका क्या होगा
Census 2027: जनगणना 2027 अब शुरू होने वाली है. इसका पहला चरण 1 अप्रैल से शुरू होगा 30 सितंबर तक चलेगा. इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जनगणना करने वाले आपके घरों पर पहुंचेंगे . इसे अपनी लिस्ट में दर्ज करेंगे. उनका क्या होगा जिनके कई घर हैं.