US में भारतीयों की तस्करी: कनाडा के कॉलेज भी शामिल ED ने मारे छापे

ED News: 19 जनवरी 2022 को कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश करते समय भयानक ठंड के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच में पाया गया कि....

US में भारतीयों की तस्करी: कनाडा के कॉलेज भी शामिल ED ने मारे छापे
हाइलाइट्स भारतीयों को अमेरिका में अवैध रूप से घुसाने के लिए कनाडा का रास्ता लिया जाता है 262 कनाडाई कॉलेज में से कुछ मानव तस्करी में शामिल हो सकते हैं. 10 और 19 दिसंबर को मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में आठ जगहों पर छापे Human Trafficking In US: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शक है कि अमेरिका में भारतीयों की तस्करी के लिए कनाडा का रूट लिया जा रहा है और इसमें कनाडा के कॉलेजों की संदिग्ध भूमिका है. ईडी को इसमें कुछ भारतीय संस्थाओं के शामिल होने का भी शुबहा है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) मामले में ईडी अब इस कोण से भी जांच कर रही है. दरअसल जांच का प्राथमिक एंगल गुजरात के डिंगुचा गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से जुड़ा है. भारत से कनाडा और फिर यूएस तक की साजिश… 19 जनवरी 2022 को कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश करते समय भयानक ठंड के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. अहमदाबाद पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में भवेश अशोकभाई पटेल को मुख्य आरोपी बताया गया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत शिकायत दर्ज की गई. आरोप है कि इन्होंने गैर कानूनी तरीकों से इन चारों को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए पूरी साजिश रची. इसके लिए ये लोग कनाडा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिलाते और फिर उनके लिए कनाडा के लिए स्टूडेंट वीजा का आवेदन कर कनाडा में घुस जाते. आरोप हैं कि कनाडा पहुंचकर इन्होंने मौका लगते ही अवैध रूप से अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पार करने की कोशिश की मगर कर नहीं पाए और ठंड के कारण इनकी मौत हो गई. इस केस विशेष में कनाडा के कॉलेजों ने फीस वापस उनके खाते में लौटा दी थी क्योंकि किसी ने भी एडमिशन नहीं लिया था. ईडी को शक है कि कनाडा में ऐसे 262 संस्थानों में से कुछ ऐसे हैं जो सीधे तौर पर मानव तस्करी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. ईडी को सूचना है कि कनाडा के करीब 112 कॉलेजों ने भारत में सक्रिय ऐसी एंटिटी के साथ और 150 से अधिक कॉलेजों ने दूसरी एंटिटी के साथ डील की है. ईडी ने अब तक की अपनी जांच के दौरान बैंक खातों में 19 लाख रुपये फ्रीज कर दिए, दो गाडियां जब्त कीं और संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं. पुलिस ने जिन 3 लोगों को अरेस्ट किया उनमें से एक का नाम हर्षकुमार रमनलाल पटेल और दूसरा स्टीव एंथनी शैंड है. बड़ा है रैकेट, ईडी ने देश भर में मारे छापे… अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए ये रैकेट अवैध रूप से काम करते हैं औऱ तस्करी के जरिए उन्हें अमेरिका पहुंचाने के लिए कनाडा का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए हर शख्स से 55 से 60 लाख रुपये लिए जाते हैं. ईडी ने 10 और 19 दिसंबर को मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में आठ जगहों पर फिर से छापे मारे. मुंबई और नागपुर की दो एंटिटीज ने कमीशन लेकर विदेशी कॉलेजों में एडमिशन दिलवाया. अकेले गुजरात में करीब 1,700 एजेंट्स हैं जो इस धंधे को अंजाम दे रहे. देशभर में लगभग 3,500 एजेंट्स बताए जा रहे हैं. (पीटीआई और इंडिया टुडे से इनपुट) Tags: Money LaunderingFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed