चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के पास कितना है सोना और संपत्ति ऐसे खुल जाएगी कुंडली
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के पास कितना है सोना और संपत्ति ऐसे खुल जाएगी कुंडली
लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पूरी डिटेल्स अब सिर्फ एक एप के माध्यम से मिल सकती है. किस उम्मीदवार के पास कितना पैसा है, कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, आदि की जानकारी सिर्फ एक केवाईसी एप पर मिल सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवारों के बारे में जानकारी करना अब और भी आसान हो गया है. अगर आपको अपने क्षेत्र ही नहीं अपने राज्य के किसी भी उम्मीदवार की संपत्ति से लेकर उसके प्रोफेशन, बिजनेस, परिवार को लेकर जानकारी हासिल करनी है तो बस एक एप डाउनलोड करना होगा और फिर जो नाम आप डालेंगे उसकी पूरी कुंडली खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
यह एप्लिकेशन पंजाब के लिए बनाया गया है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर की ओर से पोडकास्ट का चौथा एपिसोड सोशल मीडिया के अधिकारिक पेजों ( फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू ट्यूब) पर रिलीज कर दिया गया है. इस एपिसोड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने केवाईसी, सक्षम, वोटर हेल्पलाइन और निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मोबाइल ऐपों के बारे में जानकारी दी.
इसी में बताया गया कि आपके उम्मीदवार के पास कितना सोना, बैंक बेलेंस, चल और अचल संपत्ति के अलावा कितने घर, मकान और दुकान हैं, इसका पूरा ब्यौरा बस एक क्लिक पर मिल जाएगा. इसके लिए बस आपको केवाईसी एप डाउनलोड करना है. इसमें किसी भी उम्मीदवार के विवरण और जमा करवाए ऐफिडेविटों के आधार पर (नॉ यूयर कैंडीडेट – अपने उम्मीदवार को जानो) जानकारी हासिल की जा सकती है. इस एप को ऐन्ड्रॉयड/ आईफोन मोबाइल में डाउनलोड करके आसान तरीके से उम्मीदवारों के विवरण हासिल किये जा सकते हैं.
सिबिन सी ने इस एपिसोड में आईटी क्षेत्र की कई पहलकदमियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए जिला अधिकारियों की तरफ से बहुत बढ़िया बंदोबस्त किये जा रहे हैं. इसलिए सभी वोटर 1 जून को अपने वोट का प्रयोग जरूर करें और ‘इस बार 70 पार’ के लक्ष्य की पूर्ति में अपना योगदान डालें.
उन्होंने अपील की है कि मतदान संबंधी ताजा और पुख़्ता जानकारी हासिल करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर की तरफ से चलाए जा रहे सोशल मीडिया के अधिकारिक पेजों (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू ट्यूब) के अलावा व्हाट्सएप चैनल चीफ़ इलैकटोरल ऑफिसर, पंजाब को भी फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
प्रेशर कुकर में दाल-चावल बनाना सही या गलत? नष्ट हो जाते हैं प्रोटीन-विटामिन? सच जानकर उड़ जाएंगे होश
Tags: Chandigarh lok sabha election, Chandigarh news, Chief Election Commissioner Sushil Chandra, Punjab newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 09:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed