मनोज बाजपेयी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव एक्टर ने बताई लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात की बात
मनोज बाजपेयी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव एक्टर ने बताई लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात की बात
Bihar News: फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी क्या पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़नेवाले हैं? इस बात की चर्चा तब शुरू हुई थी जब उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. इस चर्चा में कितना दम है इस बात का खुलासा खुद मनोज बाजपेयी ने कर दिया है.
हाइलाइट्समनोज बाजपेयी हाल में ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले थे. लालू-तेजस्वी से मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने की बात चर्चा में आई. मनोज बाजपेयी ने अब खुद राजनीति में आने की खबरों पर रुख साफ किया.
बेतिया. एक्टर मनोज बाजपेयी शुक्रवार को गौनाहा स्थित बेलवा अपने पैतृक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान एक स्थान पर अपने संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है, मगर वे चंपारण के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे. मनोज वाजपेयी ने कहा, ”चंपारण की भूमि मेरी जन्मभूमि है. यहां का हर संभव विकास हो, यही मेरी इच्छा है.”
मनोज बाजपेयी ने बताया कि हाल में ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर बेतिया में एक नाट्य विद्यालय खोलने की मांग की थी. जिसे मीडिया वालों ने राजनीति से जोड़कर चुनाव लड़ने का वीडियो वायरल कर दिया था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मुझे राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आगे भी संघर्ष करता रहूंगा.
मनोज बाजपेयी ने कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामपुर भितिहरवा में अपने पिता स्वर्गीय राधा कांत बाजपेयी की स्मृति में स्थापित पुस्तकालय का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मेरे पिता एक बहुत बड़े सामाजिक आदमी थे. उन्होंने हम सभी 6 भाइयों को कर्ज लेकर पढ़ाया था. हमने गरीबी को नजदीक से देखा है.
अपने गांव के बेलवा कन्या विद्यालय की चर्चा करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, उस विद्यालय के बच्चे और बच्चियां हमसे बेलवा आवास पर आकर मिले थे. उनकी समस्याएं जायज थीं लिहाजा उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. बाद में मनोज बाजपेयी ने विद्यालय परिसर में दो आम के पौधे भी लगाए. इस मौके पर एमएलसी सैरभ कुमार के साथ साथ कई गणमान्य लोग और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Champaran news, Lalu Prasad Yadav, Manoj Bajpayee, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 09:04 IST