केजरीवाल सरकार ने कैसे खेला शराब घोटाले का खेल 70% बिक्री खास ब्रांड की रही

Delhi Liqour Scam : आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली केजरीवाल सरकार के समय दिल्‍ली में हुए शराब घोटाले की परतें अब खुलकर सामने आ रही हैं. कैग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैसे खास ब्रांड और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में फेरबदल किया गया.

केजरीवाल सरकार ने कैसे खेला शराब घोटाले का खेल 70% बिक्री खास ब्रांड की रही