हरिद्वार में रत्नों का अनोखा बाजार इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा जानें वजह

उत्तराखंड के हरिद्वार में हर प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष आसानी से मिल जाते हैं. जबकि दुकानदार पूरी गारंटी के साथ रत्न बेचते हैं और 300 रुपये से लेकर 50,000 रुपये रत्ती तक का रत्न आपको यहां मिल जाएगा.

हरिद्वार में रत्नों का अनोखा बाजार इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा जानें वजह
रिपोर्ट: ओम प्रयास हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार को धर्मनगरी कहा जाता है. यहां कई गंगा घाट हैं. देश-विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान करने, गंगा आरती में शामिल होने और धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं. हरिद्वार घूमने आने वाले श्रद्धालु यहां से रत्न, रुद्राक्ष, शंख, मालाएं, देवी-देवताओं की मूर्तियां आदि सामान भी जरूर साथ ले जाते हैं. रत्नों की बात करें तो यहां इसका एक खास बाजार (Gemstones Market in Haridwar) है. हरिद्वार में हर प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष आसानी से मिल जाते हैं. हरिद्वार के बाजार में हर किस्म के रत्न उचित दामों पर उपलब्ध हैं. रत्न खरीदते समय असली-नकली का खास ध्यान रखना होता है. यहां दुकानदार पूरी गारंटी के साथ आपको रत्न बेचते हैं. 300 रुपये से लेकर 50,000 रुपये रत्ती तक का रत्न आपको यहां मिल जाएगा. कुछ लोग तो सिर्फ रत्न खरीदने के लिए ही हरिद्वार आते हैं. यहां एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर 14 मुखी रुद्राक्ष भी आसानी से मिल जाता है. हरिद्वार सबसे सस्ता बाजार दुकानदारों के अनुसार, हरिद्वार में सभी प्रकार के रत्न, रुद्राक्ष, रत्नों की माला और रुद्राक्ष की माला सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है. हरिद्वार रत्न और रुद्राक्ष के मामले में सभी बाजारों से सस्ता है. बाजारों में स्टोन से बने शिवलिंग, गणपति महाराज या अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी मिलती हैं. हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालु इन बाजारों में जाकर खरीदारी जरूर करते हैं. इसके लिए आपको मोती बाजार, बड़ा बाजार और अपर रोड बाजार का रुख करना पड़ेगा, जो कि हर की पौड़ी के नजदीक ही हैं. क्या कहते हैं दुकानदार? दुकानदार अशोक सिंघल बताते हैं कि हरिद्वार रत्न के मामले में बहुत बड़ा केंद्र है. हरिद्वार में हर प्रकार के रत्न शुद्ध और विश्वसनीयता के साथ मिलते हैं. हरिद्वार में रत्न खरीदने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं. वहीं, एक दूसरे दुकानदार बताते हैं कि हरिद्वार में पूरी दुनिया से लोग घूमने आते हैं. हरिद्वार में रत्न और रुद्राक्ष सबसे अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं. कुछ लोग हरिद्वार में सिर्फ रत्न ही खरीदने आते हैं. मूंगा, माणिक, पन्ना, नीलम, पुखराज, गोमेद, हीरा, लहसुनिया समेत सभी उम्दा क्वालिटी के रत्न यहां मिल जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haridwar news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 11:44 IST