5000 भारतीय फंसे विदेश में! नौकरी का झांसा साइबर क्राइम और पाक-चीन की साजिश देखें स्पेशल रिपोर्ट
5000 भारतीय फंसे विदेश में! नौकरी का झांसा साइबर क्राइम और पाक-चीन की साजिश देखें स्पेशल रिपोर्ट
कंबोडिया जॉब स्कैम में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में 5000 भारतीयों को नौकरी के झांसे में कंबोडिया ले जाया गया, जहां उन्हें बंधक बनाकर साइबर क्राइम कराने के लिए मजबूर किया गया. जांच में यह सामने आया है कि पाकिस्तान और चीन के एजेंट फर्जी आईडी से युवाओं को टारगेट कर विदेश भेजते थे. रेस्क्यू किए गए युवकों की डिजिटल फुटप्रिंट से पाकिस्तान और चीन के IP एड्रेस मिले हैं. इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (IFCC) और एनआईए ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. युवाओं को कंबोडिया, लाओस और म्यांमार के सीमा इलाकों में कॉल सेंटर में बंधक बनाकर काम कराया गया. जांच अब यह पता लगाने में लगी है कि क्या यह एक संगठित गिरोह भारतीयों को भारत के खिलाफ काम करने के लिए मजबूर कर रहा है. रेस्क्यू किए गए कई युवकों ने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजा गया और फिर उनका शोषण किया गया. देखें न्यूज 18 इंडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.