खुद के साथ बदली 40 परिवारों की भी किस्मत! स्टीयरिंग छोड़ बने मत्स्य उद्यमी टर्नओवर 1 करोड़ के पार

Hazaribagh Pintu Yadav Fish Farming Success Story: कभी ट्रक की स्टीयरिंग थामने वाले बरही के पिंटू यादव आज मछली पालन से सालाना 1 करोड़ से अधिक का कारोबार कर रहे हैं. 2018 में तिलैया डैम से मात्र 4 केजों (Cages) से शुरू हुआ उनका सफर आज 160 केजों तक पहुंच गया है. उन्होंने न केवल 4 लोगों को सीधा रोजगार दिया, बल्कि 40 परिवारों को इस व्यवसाय से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया है. उनकी इस उपलब्धि के लिए सरकार उन्हें सम्मानित भी कर चुकी है. इच्छुक किसानों के लिए पिंटू ने सफलता मंत्र का मंत्र दिया है. इसको अपनाकर आप भी सफल हो सकते हैं.

खुद के साथ बदली 40 परिवारों की भी किस्मत! स्टीयरिंग छोड़ बने मत्स्य उद्यमी टर्नओवर 1 करोड़ के पार