अब 700KM के फेर से मिला छुटकारा खुल गया साच पास पांगी के लोग हुए खुश!

Himachal Tourist: साच दर्रा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला पर 4,414 मीटर ऊंचा (14,482 फीट) पर स्थित है.यह चंबा जिला मुख्यालय से 127 किमी दूर है. जबकि पांगी का इलाका इससे आगे है.

अब 700KM के फेर से मिला छुटकारा खुल गया साच पास पांगी के लोग हुए खुश!
चम्बा. हिमाचल प्रदेश में गर्मी का सीजन चरम पर है और अब प्रदेश (Himachal Pradesh) के दुर्गम इलाकों में बर्फ पिघल रही है और इसी के चलते दुर्गम मार्ग भी अब बहाल हो रहे हैं. लेह मनाली, काजा ग्राम्फू-लोसर मार्ग के बाद अब चंबा का साच पास (Sach Pass Open) भी बहाल हो गया है. यह मार्ग अब छोटी गाड़ियों के लिए खुल गया है. फिलहाल, बड़े वाहन चालकों को अभी एक सप्ताह का इंतजार करना होगा. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में चम्बा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग को खोला गया है. हांलाकि, अभी मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है और कयास लगाए जा रहे है कि 20 जून के बाद ही मार्ग बड़ी गाड़ियां भी यहां से गुजर पाएंगे. बता दें कि साच पास 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दर्रा है. लोक निर्माण विभाग ने बताया कि प्रेगा स्थित कैंची मोड़ का 30 मीटर डंगा क्षतिग्रस्त हो चुका है और इस कारण छोटी ही गाड़ियों को भेजा जा रहा है. इब नया डंगा लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इस मार्ग को बहाल करने क लिए लोक निर्माण विभाग के 24 कर्मचारी दिन रात डटे रहे. इस दौरान डोजर, एलएनटी मशीन और जेसीबी के सहारे मार्ग को बहाल की गई. इस मार्ग को बहाल करने क लिए लोक निर्माण विभाग के 24 कर्मचारी दिन रात डटे रहे. लोगों का दो दिन का सफर बचेगा अब जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 650 से 700 किलोमीटर का सफर तय कर वाया जेएंडके, मनाली, पंजाब होकर चम्बा  नहीं पहुंचना पड़ेगा. बता दें कि पांगी हिमाचल प्रदेश का दुर्गम इलाका है. यहां पर सर्दियों में भारी हिमपात होता है और ऐसे में चम्बा इलाके से कट जाता है. साच पास पर 40 फीट से अधिक बर्फ गिरती है. फिलहाल, बड़े वाहन चालकों को अभी एक सप्ताह का इंतजार करना होगा. बता दें कि पांगी-किलाड़ से चंबा की दूसरी 172 किलोमीटर है. लेकिन मार्ग बंद होने पर लोगों को जम्मू एवं कश्मीर होकर आना पड़ता है. यहा फिर लाहौल घाटी की तरफ से रास्ता खुला हो तो वहां से भी मनाली और कांगड़ा होते हुए यहां पर चंबा पहुंचा जाता है. फिलहाल, मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. Tags: Best tourist spot, Chamba district, Chamba news, Himachal Government, Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Himachal Tourist, Manali tourismFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed