आप सुबह घर जाएं और कोर्ट का समन मिले तो दिन का खाना भूल जाइएगा जज ने लगाई फटकार वकील साहब बस ताकते रह गए
Court News: कोर्ट की दहलीज पर कोई भी शख्स तब पहुंचता है, जब कोई मजबूरी हो. हर इंसान कोर्ट कचहरी से बचना चाहता है, क्योंकि देश में अदालत का चक्कर आसानी से छूटता नहीं है. नोटिस पर नोटिस जारी होते रहते हैं और फरियादी चक्कर काटते रहते हैं.