दिल्‍ली से एनसीआर में घंटों नहीं मिनटों में पहुंचेंगे एक्‍सप्रेसवे देंगे राहत

दिल्‍ली से एनसीआर के कई शहरों के लिए आवागमन आसान होने जा रहा है. लोगों को राहत देने के लिए तीन ‘एक्‍सप्रेस’ का निर्माण चल रहा है, जो इस वर्ष बनकर तैयार हो जाएंगे.

दिल्‍ली से एनसीआर में घंटों नहीं मिनटों में पहुंचेंगे एक्‍सप्रेसवे देंगे राहत
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली से एनसीआर के कई शहरों के लिए आवागमन आसान होने जा रहा है. वहां जाने-आने में घंटों समय लगना गुजरे जमाने की बात हो जाएगी. कुछ ही मिनट में आप पहुंच जाएंगे. लोगों को राहत देने के लिए तीन अलग-अलग ‘एक्‍सप्रेस’ का निर्माण चल रहा है, जो इस वर्ष बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा और समय व पैसे दोनों की बचत होगी. दिल्‍ली में जगह-जगह लगने वाले जाम से रोजाना आवागमन करने वाले लाखों वाहन चालक परेशान रहते हैं. अगर किसी को एनसीआर के शहर जाना हो तो कुछेक बार्डर पर लगने वाले जाम को भी झेलना पड़ता है. इस वजह से एनसीआर जाकर वापस लौटने में कई बार पूरा दिन लग जाता है. अब वाहन चालकों की यह परेशानी खत्‍म होने वाली है. इस वर्ष अंत तक वाहन चालक फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे. राहत देने के लिए निर्माणाधीन एक्‍सप्रेसवे और रोड कौन-कौन सी हैं? आइए जानें. फरीदाबाद-नोएडा की ओर फरीदाबाद और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को डीएनडी से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को लिंक करने वाला रोड राहत देगा. 59 किमी. लंबा यह रोड इस वर्ष तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा. इस लिंक रोड के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी देने के अलावा, फरीदाबाद पलवल तक सफर केवल 25-30 मिनट का होगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क पर ट्रैफिक पहले खोला जा चुका है. गुरुग्राम की ओर पश्चिमी और दक्षिणी दिल्‍ली के लोगों को अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 ( यूईआर 2, उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से महिपालपुर तक) से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम की ओर जाने-आने में सुविधा होगी. वो कुछ ही मिनटों में अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे. 75.71 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट को 5 अलग-अलग पैकेज में डेवलप किया जा रहा है. यह भी इस वर्ष पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. गाजियाबाद की ओर गाजियाबाद शहर की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए मौजूदा समय दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे है. लेकिन लोनी की ओर जाने के लिए कोई सीधा हाईवे नहीं है. वाहन चालकों को शिव विहार या भोपुरा बार्डर होकर जाना पड़ता है. यहां पर दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे वाहन चालकों को राहत देगा. दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा. यह भी इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा. Tags: Delhi Meerut Expressway, Delhi-Mumbai Expressway, Dwarka ExpresswayFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed