दिमाग हो तो ऐसा!8वीं पास किसान ने लगा दिए ये पेड़ अब कमा रहा लाखों

आज हम एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बार लागत और बार- बार मुनाफा मिलता है. इस फसल की बार-बार रोपाई नहीं करनी पड़ती है. सिर्फ एक बार पौधे तैयार करके छोड़ दीजिए और प्रतिवर्ष मुनाफा उठाते रहिए. करना कुछ नहीं, बस समय-समय पर निराई-गुड़ाई और थोड़ी बहुत सिंचाई करने की आवश्यकता पड़ती है. हम बात कर रहे हैं आम की खेती की. इस फसल से किसान लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

दिमाग हो तो ऐसा!8वीं पास किसान ने लगा दिए ये पेड़ अब कमा रहा लाखों