पैराशूट से अस्पताल की लैंडिंग और आठ मिनट में शुरू हो जाएगा घायलों का इलाज
पैराशूट से अस्पताल की लैंडिंग और आठ मिनट में शुरू हो जाएगा घायलों का इलाज
इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को पैराशूट की मदद से कहीं भी उतारा जा सकता है. यह अस्पताल ऐसे लैंड हुआ जैसे कोई कमांडो पैराशूट से लैंड होता है. इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को दो पैराशूट की मदद से विमान से नीचे गिराया गया था. मालपुरा ड्रॉपिंग जोन में इसके लैंड होने के 8 मिनट बाद ही यह सुचारू हो गया.
आगरा. भारतीय वायु सेना ने एक नया कीर्तिमान अपने हिस्से में जोड़ लिया है. इंडियन एयर फोर्स ने मालपुरा ड्रॉपिंग जोन में पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को 15000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिराया. अपने आप में अनोखा यह परीक्षण सफल रहा. इसकी सफलता के बाद से वायु सेना ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
यह पोर्टेबल हॉस्पिटल एएन 32 विमान से पैराशूट की मदद से उतारा गया. 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को किसी भी दुर्गम स्थान पर या फिर प्राकृतिक आपदा तथ युद्ध के समय कहीं भी आसमान से लैंड किया जा सकता है. आसमान से गिरने के बाद सिर्फ 8 से 9 मिनट में यह पोर्टेबल अस्पताल शुरू किया जा सकेगा, जिससे घायलों का तुरंत उपचार शुरू हो सकेगा.
पैराशूट से ड्रॉप हुआ ‘भीष्म’
भारतीय वायु सेना का विमान एएन 32 भीष्म पोर्टेबल हॉस्पिटल को मालपुरा ड्रॉपिंग जोन में लेकर गया. आसमान से किसी कमांडो की तरह ही पैराशूट की मदद से 720 किलो वजन के पोर्टेबल हॉस्पिटल जमीन पर उतारा गया. इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को पैराशूट की मदद से कहीं भी उतारा जा सकता है. यह अस्पताल ऐसे लैंड हुआ जैसे कोई कमांडो पैराशूट से लैंड होता है. इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को दो पैराशूट की मदद से विमान से नीचे गिराया गया था. मालपुरा ड्रॉपिंग जोन में इसके लैंड होने के 8 मिनट बाद ही यह सुचारू हो गया.
ये इमरजेंसी सुविधा हैं इस अस्पताल में
भीष्म’ पोर्टेबल अस्पताल में सभी जरूरी अपातकालीन सुविधाएं हैं. इसमें एक्स-रे, खून की जांच मशीन, ऑपरेशन थिएटर, वेंटीलेटर की सुविधा हैं. सबसे खास बात ये है कि इसे कहीं पर भी पैराशूट के जरिए गिराया जा सकता है. इसके लैंड होने के आठ मिनट बाद ही इसका सेटअप तैयार कर लिया जाता है.
दुर्गम स्थानों पर सैनिकों या आपदा के समय आम लागों के घायल होने और जल्द रेस्क्यू न कर पाने की स्थिति में यह पोर्टेबल अस्पताल काफी कारगर साबित होगा.
Tags: Agra news, Hindi news, Indian Airforce, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed