खेत में जहां होती है लाखों की खेती वहां खुले में पड़ा था करोड़ों रुपये का माल
खेत में जहां होती है लाखों की खेती वहां खुले में पड़ा था करोड़ों रुपये का माल
Ganganagar News: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इलाके में एक बार फिर करीब दस करोड़ रुपये की ड्रग्स हेरोइन बरामद हुई है. यह हेरोइन एक खेत में खुले में पड़ी थी. इसके साथ ही 45 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने उनको जब्त कर लिया है.
श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट थाना इलाके में एक खेत में लावारिस हालत में 2 किलो हेरोइन पड़ी मिली है. उसके साथ ही 45 जिंदा कारतूस मिले हैं. खेत में खुले में पड़ी हेरोइन और कारतूस देखकर किसान हैरान रह गया. उसने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेरोइन और कारतूस जब्त कर लिए हैं. खेत में मिली इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोप किए जाने की आशंका है. पुलिस पूरे मामले की जांच मं जुटी है.
पुलिस के अनुसार खेत में हेरोइन मिलने की यह घटना रविवार को हुई. इसे कब और किसने यहां पहुंचाया है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके का मौका मुआयना किया लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. यह हेरोइन पैकेट्स में थी. इस ड्रग्स को संभवतया सीमा पार से पाकिस्तान से यहां गिराया गया है. लेकिन स्थानीय तस्करों के मौके पर पहुंचने से पहले ही उस पर किसान की नजर पड़ गई और पुलिस को सूचना मिल गई.
पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पहुंचाता है ड्रग्स
पाकिस्तान बॉर्डर पर इस तरह की नापाक हरकतें पहले भी कर चुका है. वह ड्रोन के जरिए ड्रग्स को भारतीय सीमा में पहुंचाता है. यहां के स्थानीय तस्करों से पाकिस्तानी तस्करों की मिलीभगत रहती है. यहां के तस्कर इस ड्रग्स को रिसीव करते हैं और फिर पंजाब पहुंचाते हैं. पहले भी जब पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में ड्रग्स ड्रॉप की गई थी तो वह इसी तरह के पैकेट में बंद थी.
बीते दिनों भी पाक ड्रोन ने सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन से पाकिस्तान की तरफ से ड्रग्स सप्लाई की पहले की गई कोशिशों के दौरान कई बार उसके ड्रोन को मार गिराया जा चुका है. बावजूद उसके पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले दिनों दो पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी. लेकिन उस समय बीएसएफ के जवानों को समय रहते पता चल गया था. लिहाजा उन्होंने उन ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. उस समय भी हेरोइन के पैकेट मिले थे.
Tags: India pak border, Rajasthan news, Sri ganganagar newsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed